स्पोर्ट्स

कावसिच को हरा बेंगलुरू ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित

बेंगलुरु : बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर में भारत के गैरवरीय सुमित नागल ने स्लोवानिया के शीर्षवरीय ब्लाज कावसिच को हराकर भारी उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना लिया। अंतिम-चार में उनकी भिड़ंत हववतन युकी भांबरी से होगी। कावसिच को क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले जीत का प्रबल दावेदार समझा जा रहा था, लेकिन सुमित ने केएसएलटीए स्टेडियम में उन्हें 6-3, 6-4 से सीधे सेटों में पराजित किया। सेमीफाइनल में सुमित का सामना युकी से होगा। युकी ने टूर्नामेंट के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन प्रज्नेश गुणेश्वरन को 7-5, 6-2 से मात दी। सेमीफाइनल के बारे में युकी ने कहा, यह मायने नहीं रखता कि मैं सेमीफाइनल में किसके खिलाफ खेल रहा हूं। मैं सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान लगाऊंगा। युकी ने एक दिन पहले स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज को 6-2, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के सुंग-हुआ यांग ने फ्रांस के एंटोने एस्कोफियर को 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां उनका सामना ब्रिटेन के जे क्लार्क से होगा। क्लार्क ने क्रोएशिया के एंटे पाविच को 6-2, 4-6, 7-6 से पराजित किया। 

 

Related Articles

Back to top button