
उत्तर प्रदेशराज्य
काशी में विकास के लिए राज्य सरकार ने जारी किए 25 करोड़

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ समय पहले वरुणा नदी को पुनर्जीवित करने की घोषणा की थी। वहां नदी के तटों पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। इनमें से कई अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
इसको देखते हुए सिंचाई विभाग ने वरुणा नदी को गहरा करने, सिल्ट की सफाई और तटों के सुंदरीकरण के लिए 201.66 करोड़ रुपये का जो एस्टीमेट भेजा था, उसको शासन ने मंजूर कर लिया है और काम शुरू कराने के लिए 25 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं।
बताते चलें कि वरुणा में पानी नहीं है, इसलिए ज्ञानपुर पंप कैनाल से पानी डालने की योजना बनाई गई है। इसी कैनाल से किसानों को सिंचाई के लिए भी पानी दिया जाता है। इसलिए शासन ने इंजीनियरों को ऐसी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे नदी में पानी भी पहुंच जाए और सिंचाई की कोई समस्या भी पैदा न हो।