स्पोर्ट्स

किंग्स इलेवन की बढ़ी परेशानी, क्रिस गेल की पीठ में दर्द

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बुधवार को मुंबई के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान पीठ में जकड़न होने के कारण किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानी बढ़ गई है जिसे आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘उसने (गेल) बताया कि उसकी पीठ में दर्द है. हमें देखना होगा कि वह कैसा है.’

गेल मुंबई की पारी के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. किंग्स इलेवन पंजाब के कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी कहा कि जमैका के इस खिलाड़ी की चोट का आगे आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘उन्हें अपनी पीठ में जकड़न महसूस हो रही है. उन्होंने हमें यही बताया. हमें अगले दिनों में उनका आकलन करने और उन पर निगरानी रखने की जरूरत है.’

किंग्स इलेवन की परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई. अश्विन ने बताया कि तेज गेंदबाज अंकित राजपूत भी चोट से परेशान है, जिन्होंने कल के मैच में चार ओवर में 52 रन लुटाए. उन्होंने कहा, ‘पहले ओवर में ही उसकी (अंकित राजपूत) उंगली में चोट लग गई थी. यह अच्छा रहा कि उसने पावरप्ले में तीन ओवर कर दिए. अभी तक हमारा क्षेत्ररक्षण उतार चढ़ाव वाला रहा है.’

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए.

जवाब में मुंबई ने कीरोन पोलार्ड की 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शुरुआती झटकों के बाद मुंबई का जीत हासिल करने मुश्किल लग रहा था, लेकिन पोलार्ड ने एक छोर अकेले संभालते हुए तेजी से रन बटोरे और अपनी टीम को जीत दिलाई.

Related Articles

Back to top button