जीवनशैली

किचन के छोटे-छोटे TIPS आसान कर देंगे आपका काम

decor-03-11-2016-1478171411_storyimage-1घर में छोटे-छोटे काम ऐसे होते हैं, जिनका समाधान मुश्किल से मिलता है। कुछ सलाहें आपकी कुछ मुश्किलों को कम कर सकती हैं।

1. किसी लोहे के बरतन को गर्म करके उसके ऊपर कपूर डालें और बरतन को रसोई घर में कहीं रख दें। इससे रसोई तो महकेगी ही, साथ ही मक्खियां भी नहीं आएंगी।

2. खाना खाने के तुरंत बाद थोड़ा-सा गुड़ और थोड़ी-सी धनिया पत्ती खाने से हाजमा तुरंत ठीक हो जाता है।

3. चुकंदर और गाजर के रस को मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से ऊर्जा मिलती है और अतिरिक्त चर्बी भी कम हो जाती है।

4. चुकंदर के रस में सिरका मिलाकर बालों की जड़ में लगाने से बाल मजबूत होते हैं, डैंड्रफ कम होता है और बालों का गिरना भी रुक जाता है।

5. कपड़े पर अगर दाग-धब्बे लग जाएं तो निशान के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर थोड़ी देर छोड़ दें और कुछ देर बाद उस पर नीबू का रस लगाएं। निशान चला जाएगा।

6. बचे हुए लड्डू को हाथों से मसल कर उसमें कसा नारियल, पिसी इलायची और थोड़ा-सा भुना तिल डालकर मिलाएं और भरवां परांठा बनाएं।

 
 
 

Related Articles

Back to top button