किताबों के लिए जूनूनी हैं पान सिंह तोमर के निर्देशक
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार तिग्मांशू धूलिया किताबें पढऩे के जूननी हैं। तिग्मांशू धूलिया अपने आपको किताबों के करीब पाते हैं। तिग्मांशू का कहना है कि पढऩे को लेकर उनमें एक जुनून है।
तिग्मांशू को यह आदत अपने दादाजी से मिली। वो लगातार समाचार पत्र पढ़ते थे। उन्हीं के साथ तिग्मांशु बड़े भी हुए। ऐसे में पढऩे की आदत लग गई। तिग्मांशु का ऑफिस किसी पुस्तकप्रेमी का कार्यालय नजर आता है।
तिग्मांशू के ऑफिस की एक दीवार पूरी तरह से किताबों से पटी पड़ी है। तिग्मांशू अपने सेलफोन से दूर रह सकते हैं, लेकिन किताब से दूर रहना उनके लिए संभव नहीं है।
तिग्मांशू जब कभी भी सफर कर रहे होते हैं तो उनके साथ अच्छी संख्या में किताबें होती हैं। ऐसा कम ही होता है कि वो किसी किताब को खत्म करने के पहले उसे छोड़ दें। पुस्तक के प्रति धूलिया का ये प्रेम उनके सेट पर भी नजर आता है।