किम जोंग ने वो कर दिया, जिसकी तारिफ किए बिना ट्रंप भी न रह सके!
वॉशिंगटन : नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी जारी है लेकिन बुधवार को प्योंगयांग की तरफ से आए एक बयान ने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को थोड़ी राहत दी है। बुधवार को नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने कहा कि वे अमेरिकी क्षेत्र गुआम पर हमला नहीं करेंगे, जिसके बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने उनके इस कदम की प्रशंसा की है। किम की तरफ से जारी बयान के बाद राहत की सांस लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन ने बहुत ही बुद्धिमानी भरा और तर्कसंगत निर्णय लिया है। इससे पहले जो भी विकल्प था वो बहुत आपत्तीजनक और अस्वीकार्य था’।
आपको बता दें कि जुलाई महीने में नॉर्थ कोरिया द्वारा जापान सागर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद, अमेरिका के साथ जबरदस्त गतिरोध बढ़ गया था। उसके बाद नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका के गुआम द्वीप मे अपनी मिसाइल दागने की धमकी दी थी। हालांकि अब नॉर्थ कोरिया की तरफ से बयान आया है कि वे अमेरिकी द्वीप गुआम पर हमला नहीं करेंगे। इससे पहले यूएस सुरक्षा सचिव ने जेम्स मैटिस ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किम अमेरिकी द्वीप पर हमला करता है तो असली ‘खेल शुरू’ हो जाएगा। पैंटागन में मीडिया से बातचीत के दौरान मैटिस ने कहा, ‘दुनिया में लोगों पर आप तब तक हमला नहीं कर सकते जब तक कि आपको उसके परिणामों का पता नही हो’।