टॉप न्यूज़व्यापार

किराये के घर में रहने वाले लोग हो जाएं अलर्ट, मोदी सरकार कस रही शि‍कंजा

मोदी सरकार लगातार कालेधन और टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रही है. इसके लिए उसने घर मालिकों के बाद घर किराये पर लेने वालों को भी टैक्स नेट में लेना शुरू कर दिया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किरायेदारों को किराया भरने और उससे जुड़ी टैक्स भरने की जिम्मेदारी को लेकर कुछ निर्देश दिए हैं. इन्हें अनदेखा करना कुछ लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मकान मालिक को किराया देने और उस पर टीडीएस वसूलने को लेकर एक विज्ञापन जारी किया है. इसमें विभाग ने साफ लिखा है कि अगर इस विज्ञापन को अनदेखा किया गया, तो इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई कर सकता है.

मिताली राज ‘ड्रेस’ की वजह से हुई ट्रोल, लोगों ने कहा- ‘तुम एक्ट्रेस नहीं क्रिकेटर हो’

इनकम टैक्ट विभाग की यह सूचना उन किरायेदारों के लिए है, जो हर महीने 50 हजार रुपए या उससे ज्यादा किराया भरते हैं. विभाग ने कहा है कि ऐसे लोग अपने मकान मालिक को जब किराया दें, तो वह टीडीएस काट के बाद ही दें.

विभाग ने कहा है कि ये लोग जब भी मकान मालिक को किराया सौंपें, तो उन्हें 5 फीसदी टीडीएस काटने के बाद ही किराया दें.

किराये में से काटे गए टीडीएस को किरायेदार को इनकम टैक्स विभाग के पास जमा करना होगा. यह टीडीएस TIN-NSDL.com पर जमा किया जा सकता है.

यहां आपको मकान मालिक के पैन नंबर की जानकारी देनी है और फार्म नंबर 26QC भरना होगा. इसमें सारी डिटेल्स एंटर कर आप टीडीएस जमा कर सकेंगे. यहां आपको अपनी पैन डिटेल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यहां फॉर्म भरने के बाद आपको tdscpc.gov.in पर जाकर 16C फॉर्म को अपलोड करना होगा. यह फॉर्म आपके सर्टिफिकेट के तौर पर काम करेगा.

 

 

Related Articles

Back to top button