अन्तर्राष्ट्रीय

किर्गिस्तान में चीनी दूतावास के पास धमाका

china_kyrgyz_embassyकिर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थित चीनी दूतावास के नज़दीक धमाका हुआ है. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जता जा रही है. रूसी समाचार एजंसी इंटरफैक्स ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा है कि कम से कम एक व्यक्ति मारा गया है. अधिकारियों का कहना है कि एक कार दूतावास के गेट से टकराई और राजदूत के आवास के सामने धमाका हो गया. किर्गिस्तान की पुलिस के मुताबिक़ धमाके में कार के चालक की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायल हुए लोगों में से दो किर्गिस्तान के नागरिक हैं. सुरक्षा सेवा ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया में आ रही तस्वीरों में इमारत से धुआं निकलता दिख रहा है. स्थानीय एकेआई प्रेस एजेंसी ने राजदूत के सुरक्षा प्रमुख के हवाले से कहा है कि कोई स्टाफ़र घायल नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button