अन्तर्राष्ट्रीय
किर्गिस्तान में तुर्की का प्लेन क्रैश, 32 की मौत
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में तुर्की के एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 32 लोगों की मौत हो गई है। किर्गिस्तान के आपातकालीन विभाग ने बताया कि, हांग कांग से तुर्की के लिए उड़ान भरा एक मालवाहक विमान बिश्केक में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान तुर्की की एक विमानन कंपनी का था।
रुसी वेबसाइट स्पूतनिक के मुताबिक खराब मौसम के चलते यह विमान तेल भराने के लिए बिश्केक एयरपोर्ट पर उतरने वाला था लेकिन खराब मौसम के चलते यह विमान उतरने से पहले ही क्रैश हो गया। विमान जहां क्रैश हुआ वो रिहायशी इलाका था, और इस हादसे की जह से लगभग 15 घर बर्बाद हो गए।
हादसे के वक्त विमान में चार क्रू मेंबर थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक क्रू मेंबर सही-सलामत है। तीन क्रू मेंबर के अलावा 29 अन्य लोगों की भी इस हादसे में मौत हो गई।