किशोरावस्था में मुहांसों से दुखी थी डियाज
लॉस एंजेलिस (एजेंसी)। अभिनेत्री कैमरॉन डियाज ने कहा कि उनके मुहांसों की वजह से उनकी किशारोवस्था के साल दयनीय थे। लेकिन जंक फूड को नजरअंदाज करके उन्होंने इसका इलाज खोज लिया। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक 41 वर्षीया डियाज ने ‘सेवनटीन’ पत्रिका के फरवरी अंक में यह कहा कि वह मुहांसों से इतनी दुखी थीं कि उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता था। डियाज ने कहा ‘‘आप सोचते होंगे कि मेरी जिंदगी हमेशा आकर्षक रही है लेकिन मेरे चेहरे पर गहरे मुहांसे थे जो इतना दर्द होते थे कि मैं घर से बाहर नहीं निकलना चाहती थी।’’ उन्होंने आगे कहा ‘‘मुझे शर्म महसूस होती थी। मैं दुखी थी।’’ डियाज बहुत खाती थीं। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि यह चिकना तला हुआ खाना मेरी त्वचा को प्रभावित कर रहा है।’’ उन्होंने बताया ‘‘जब मैंने जंक छोड़ दिया तो बड़ा बदलाव देखा। इससे न सिर्फ मेरे मुहांसे साफ हुए बल्कि मुझे काफी ऊर्जा भी मिली।’’