
रांची : झारखंड के रांची से दिल को झकझौर देने वाला मामला सामने आया है। कराम्बू गांव में दिनदिहाड़े एक सातवी कक्षा की हत्या कर दी गई। छात्रा के सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है, किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ खेत गई थी। वहां बहन ने उसे बैल लेकर घर जाने को कहा। जब वह लौट रही थी तो उसे रास्ते में अपराधियों ने उसकी धारदार हथियार के हत्या कर दी उसकी गर्दन धड़ से अलग करके अपने साथ ले गए। घायल बैल को देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि किशोरी का शव भी वहीं पड़ा है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है किशोरी के रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। किशोरी के सिर को मंगलवार देर रात तक ढूढने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक उसका सिर मिल नहीं पाया है। वहीं घरवालों ने भी किसी तरह की किसी से भी दुश्मनी होने के इंकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।