किसानों की कर्जमाफी पर RBI की चेतावनी, महंगाई बढ़ने का है खतरा
राज्य सरकारों के किसानों का कर्ज माफ करने के फैसलों पर रिजर्व बैंक ने ऐतराज जताया है. आरबीआई ने बुधवार को कहा कि ऐसे कदम से वित्तीय घाटा और महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा. आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर बड़े पैमाने पर किसानों के ऋण माफ किए गए तो इससे वित्तीय घाटा बढ़ने का खतरा है.’
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी : श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कप्तान कोहली ने इस भारतीय क्रिकेटर को बताया खास
उन्होंने कहा कि जब तक राज्यों के बजट में वित्तीय घाटा सहने की क्षमता नहीं आ जाती, तब तक किसानों के ऋण माफ करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पिछले 2-3 साल में हुए वित्तीय लाभ को घटा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय घाटा बढ़ने से जल्द ही महंगाई भी बढ़ने लगेगी.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
पटेल ने कहा कि पहले भी देखा गया है कि किसानों के ऋण माफ करने से महंगाई बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमें बेहद सावधानी से कदम रखने चाहिए, इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए.’
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले महीने किसानों के कर्ज माफ करने का ऐलान किया था. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी कृषि ऋण माफी की घोषणा की है.