राजनीतिराज्य

किसानों की कर्ज माफी पर उद्धव का बड़ा बयान

मुंबई : उद्धव ठाकरे ने 6 जुलाई तक किसानों की कर्ज माफी लागू नहीं करने पर बड़ा कदम उठाने की बात कही है। शिवसेना प्रमुख ने यह चेतावनी देते हुए अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी को चेताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी को अगले महीने लागू कर दें, ऐसा नहीं करने पर शिवसेना बड़े कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें: संदीप दीक्षित के बयान पर घिरी कांग्रेस, भाजपा ने की सोनिया से माफी की मांग

किसानों की कर्ज माफी पर उद्धव का बड़ा बयानउद्धव ने कहा कि सरकार द्वारा की गई पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा असल में किसानों की एकता की जीत है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगें बेहद स्पष्ट थीं। किसानों के कर्ज पूरी तरह माफ कर दिये जायें, यही हमारा उद्देश्य था।

इससे पहले उन्होंने किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, मैं किसानों को धन्यवाद देना चाहूंगा. हमने हरित क्रांति के बारे में सुना था लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने यह दिखा दिया कि जो हरित क्रांति ला सकता है वह क्रांति भी कर सकता है.‘

Related Articles

Back to top button