फीचर्डव्यापार

किसानों को प्रधानमंत्री ने दी बड़ी सौगात, हर साल सीधे खाते में आएंगे 6000 रुपये

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने योजना का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश मे 1 लाख 50 हजार 139 किसानों को लाभ मिलेगा। इससे हर साल किसान के खाते में 6 हजार रुपये की रकम आएगी। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की कोशिश में जुटी है।

किसानों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड में सामूहिक खेती सबसे बेहतर विकल्प है। प्रदेश में पलायन को रोकने के लिए किसानों को लाभ पहुंचाना बेहद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button