टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय
किसानों ने तोड़ा बैरिकेडिंग, पुलिस से धक्का-मुक्की, हालात तनावपूर्ण
चंडीगढ़ : हरियाणा में किसानों की तरफ से भाजपा नेताओं और मंत्रियों को जोरदार विरोध झेलना पड़ा। शनिवार को यमुनानगर में भारी संख्या में किसान बीजेपी के एक कार्यक्रम में पहुंचने वाले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा में पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच झड़प की खबर सामने आई।
गौरतलब है कि किसानों ने मंत्रियों का विरोध करने का पहले से ही ऐलान किया था, जिसे लेकर पुलिस ने भी कई लेयर बैरिकेड्स लगाए थे। मगर मिल रही खबरों के अनुसार किसानों ने ट्रैक्टर से पुलिस की तरह से लगाए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। किसानों के बैरिकेट्स तोड़ने के बाद मामला बढ़ गया और फिलहाल काफी तनावपूर्व हालात बने हुए हैं। पुलिस ने विरोध कर रहे कुछ किसानों को अपनी हिरासत में भी लिया।