राज्य
किसान कांग्रेस नेता पर पत्नी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/kisan_congress_leader.jpeg_28_07_2017.jpg)
जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में किसान काग्रेस के जिला अध्यक्ष की पारिवारिक विवाद में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के किसान कांग्रेस के नेता राकेश पर उन्हीं की पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रांची में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान राकेश सिंह की मौत हो गई। हत्या की बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।