अन्तर्राष्ट्रीय

किसी भी धर्म पर रोक नहीं लगाएंगे, पार्टी अधिवेशन में बोलीं हिलेरी

l_hilary-clinton-1469850822 (1)फिलाडेल्फिया. हिलेरी क्लिंटन ने फिलमाडेल्फिया में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिवेशन में औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का नामांकन स्वीकार। उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म पर पाबंदी नहीं लगाएंगे। हम सब मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे।

उन्होंने भाषण की शुरुआत रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना से की। हिलेरी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए उनमें न तो चरित्र है, न ही अनुभव। किसी ऐसे पर भरोसा न करें जो कहता हो कि सिर्फ मैं हालात ठीक कर सकता हूं। क्लीवलैंड में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा ही कहा था। 

क्लिंटन ने कहा कि हम अमरीकी ऐसा कभी नहीं कहते। अमरीकी कहते हैं कि हम मिलकर हालात ठीक करेंगे। इस बीच उन्होंने बराका ओबामा की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। इस पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि बराक ओबामा ने हमारे देश को बुरे आर्थिक संकट से बचाया। इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों को शुक्रिया कहा और अपने डेमोक्रेट के प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स का भी धन्यवाद कहा। 

पेश की भविष्य की योजनाएं…

– ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगे जिसमें सभी को नौकरी मिलेगी। अच्छी सैलरी मिलेगी। 

– आजादी और बराबरी, न्याय और मौका, हमें गर्व होना चाहिए कि ये शब्द हमसे जुड़े हैं।

– डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि मैं इस्लामिक स्टेट के बारे में सेना के जनरलों से ज्यादा जानता हूँ, नहीं डोनाल्ड तुम नहीं जानते।

– एक आदमी जिसे आप एक ट्वीट से फंसा सकते हो उसके हाथ में परमाणु हथियार नहीं दिए जा सकते हैं।

– डोनाल्ड ट्रंप अपने अधिवेशन में 70 मिनट तक बोलते रहे और उन्होंने कोई समाधान नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button