ज्ञान भंडार

किसी भी व्यक्ति के पैरों की उंगलियाँ देख कर पता करे उसका व्यवहार…

समुद्रशास्त्र एक ऐसी विद्या हैं जिसमें बताया गया हैं कि व्यक्ति की शारीरिक संरचना को देखकर उसके स्वभाव और व्यवहार के बारे में जाना जा सकता हैं। जी हाँ, व्यक्ति का बाहरी स्वरुप उसके आंतरिक स्वरुप की झलक को दर्शाता हैं। इस कड़ी में आज हम आपके लिए पैरों की उँगलियों से व्यक्ति के स्वभाव का पता चलने की जानकारी लेकर आए हैं कि किस तरह व्यक्ति के पैरों से उसके बारे में पता लगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

पैरों में अंगूठे के पास वाली उंगली अधिक बड़ी हो
इस बात से सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि आप बाकी दुनिया के लोगों से काफी अलग है। आप हर काम को बड़े ही अलग और अनूठे तरीके से करना पसंद करता है। आपका स्टाइल सिर्फ आपका ही होता है जिसे कोई और कभी आपसे छीन नहीं सकता है। किसी भी काम को लेकर इनकी प्लानिंग भी सबसे अलग होती है। अपने अलग स्टाइल की वजह से इन्हे समाज में अलग दर्जा प्राप्त होता है और ये जीवन भर विशेष सुख-सुविधाओं का लाभ उठाते हैं।

अंगूठा लंबा और शेष उंगलियां छोटी हों
अगर किसी व्यक्ति के पैर का अंगूठा लंबा और बाकी उंगलिया छोटी हैं तो इसका मतलब ये है कि आप शांति प्रिय किस्म के व्यक्ति हैं। आपको हर काम को आराम से और शांति से करना अच्छा लगता है। लड़ना-झगड़ना, गुस्सा दिखाना आपके स्वाभाव में है ही नहीं, अपने इस नेचर की वजह ये कईं बार आप काम को टालने भी लगते हैं और आलसी हो जाते हैं।

अगर घटते क्रम में हो उंगलियां
अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे के बाद उंगलियां घटते क्रम में हो तो ऐसे लोग दूसरों पर अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहते हैं, इनके स्वाभाव में दूसरों पर हावी होना होता है। अगर पैरों में अंगूठे से घटते क्रम में उंगलियां हो तो इसका सीधा मतलब ये है कि ऐसे व्यक्ति अपने आस-पास के लोगों पर अपना अधिकार जताना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि उन्हे हर जगह, हर वक्त पूरा मान-सम्मान और पहचना मिले, जहां भी वो जाएं लोग उन्हे अटेंशन दें और उनके हिसाब से ही काम करें, ऐसा ना होने की दशा में इन्हे गुस्सा आ जाता है।

अंगूठा और उसके पास की दो उंगलियां हो बराबर
अगर आपके या आपके पास के किसी शख्स की उंगलियां इस क्रम में हैं तो एक बात सीधे तौर पर समझ जाइए कि वो व्यक्ति परिश्रम के मामले में सबसे आगे है। ये ज़िदंगी में जो भी हासिल करते हैं वो भी अपनी मेहनत के दम पर ही करते हैं, अपनी मेहनत के दम पर ये पैसा, नाम, शोहरत, कामयाबी और मान-सम्मान हासिल करते हैं। सिर्फ यही नहीं, ऐसे लोग घर-परिवार और बाहर के क्षेत्र में भी अपनी ज़िम्मेदारियों को बड़ी ही अच्छी तरह से निभाते हैं। इनके बारे में

पैरों में अंगूठे के पास वाली उंगली अधिक लंबी, उसके बाद सभी ऊँगली घटते क्रम में
ऐसे लोग फुल ऑफ लाइफ होते हैं, इनमें ऊर्जा कूट-कूट कर भरी होती है और ये अपनी ऊर्जा को सही दिशा में भी लगाते हैं। ये किसी भी काम को पूरे जोश और ऊर्जा के साथ पूरा करते हैं। ये हर वक्त खुश रहते हैं और दूसरों को भी खुश रखते हैं।

Related Articles

Back to top button