अद्धयात्म

किसी भी शुभ कार्य पर जाने से पहले जरूर करें ये उपाय, सफलता चूमेगी आपके कदम

सप्ताह के प्रत्येक दिन का अपना महत्व है। वैसे तो सभी कार्यों के लिए हर दिन शुभ होता है परंतु शास्‍त्रों और ज्‍योतिष का मानना है कि किसी महत्वपूर्ण काम पर जाने से पहले दिन के अनुसार उपाय करने से सफलता अवश्य मिलती है। शुभ काम में जाने से पहले करें ये उपाय….

सोमवार- घर से निकलने से पहले अपना मुंह शीशे में देखकर जाएं।

मंगलवार- इस दिन कुछ मीठा जैसे बेसन के लड्डू या गुड़ खाकर निकलने से कार्य का शुभ फल मिलता है अौर हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है।

बुधवार- प्रत्येक कार्य को सफल बनाने हेतु इस दिन हरे धनिए का पत्ता खाकर घर से निकलें।

गुरुवार- इस दिन कोई भी कार्य करने के लिए घर से निकले तो मुंह में सरसों के दाने डालने से कामयाबी अवश्य मिलती है।

शुक्रवार- कोई भी शुभ काम करने से पहले दही खाना शुभ माना जाता है अतः शुक्रवार के दिन दही खाकर निकलने से प्रत्येक कार्य सफल होता है।

शनिवार- शुभ काम पर जा रहे हैं तो अदरक या घी खाकर निकलने से कामयाबी मिलेगी।

रविवार- रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है। यदि आज के दिन किसी कार्य के लिए जाना पड़े तो अपने साथ पान का पत्ता लेकर जाएं।

Related Articles

Back to top button