नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल द्वारा दिए गए एक बयान के खिलाफ मानहानि मामले में राहुल गांधी की आज सूरत कोर्ट में पेशी हुई. राहुल ने अपने एक संबोधन में ‘सारे मोदी चोर’ हैं कि बात कही थी.
राहुल गांधी की ओर से कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने अदालत में कहा है कि उन्होंने किसी समाज के लिए ये बात नहीं कही, बल्कि चुनाव के दौरान एक राजनीतिक कटाक्ष किया था. इस मामले में उन्हें ज्यादा याद नहीं है.
कोर्ट की ओर से याचिकाकर्ता की उस मांग को ठुकरा दिया गया है, जिसमें कैमरामैन का बयान दर्ज कराने की बात कही गई थी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी. सूरत की कोर्ट में पेशी से पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि अस्तित्व का पूरा रहस्य यही है कि कोई डर ना हो.