कीजिए ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी का दीदार…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/09_073111062338.jpg)
मसूरी सौंदर्य, शिक्षा, पर्यटन व व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है।
पहाड़ों के बीच बसा मसूरी देश का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है।
मसूरी के कुछ प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं- केम्पटी फ़ॉल, लेक मिस्ट, संतरा देवी मंदिर, म्युनिसिपल गार्डन, चाइल्डर्स लॉज, गन हिल, मसूरी झील, क्लाउड एंड।
मसूरी शहर सड़क द्वारा दिल्ली से 288 किमी तथा देहरादून से 32 किमी दूरी पर स्थित है।
मसूरी उत्तराखंड राज्य में स्थित देहरादून से 32 किमी दूर पर स्थित है।
मसूरी 2,112 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय की तराई में एक मनोरम पर्वतीय क्षेत्र के बीच में स्थित है।
पर्वतों की रानी मसूरी में जहां एक ओर विशाल हिमालय की चमचमाती बर्फीली श्रृंखलाओं का सुंदर नज़ारा दिखता है, वहीं दूसरी ओर दून घाटी में बिखरी प्रकृति की अद्भुत सुंदरता पर्यटकों को सुकून पहुंचाती है।
मसूरी का निकटतम एयरपोर्ट देहरादून में है।
देहरादून से लोकल बस, टैक्सी द्वारा मसूरी पहुंचा जा सकता है।