मनोरंजन

की जाती है महिलाओं को दबाने की कोशिश : विद्या बालन

मुंबई : अपनी फ़िल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के प्रमोशन में बिज़ी विद्या बालन इन दिनों एक अलग तरह की परेशानी में घिरती नज़र आ रही हैं। सेना के एक जवान पर अश्लील तरीके से घूरने का आरोप लगाने के बाद विद्या को कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू किया है। एक व्यक्ति ने, जो खुद को सेना का जवान बताता है, सेना की वर्दी में एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो विद्या को अपशब्द कहते हुए एक कविता कह रहा है। इस कविता के शब्दों का मतलब सिर्फ़ इतना है कि अगर विद्या को इस तरह से घूरने के पैसे मिल जाते तो वो शायद उस जवान की शिकायत नहीं करतीं। लेकिन विद्या ने अपने सभी आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के विवादों से फर्क नहीं पड़ता। इस तरह के विवादों का जवाब देना मैं ज़रूरी नहीं समझती, क्योंकि मुझे किसी से इस बात का सर्टिफ़िकेट नहीं चाहिए कि मैं देशभक्त हूं या नहीं।

विद्या ने कहा कि इस तरह के हमले औरतों पर होते ही रहते हैं। हर महिला को अधिकार है कि अगर किसी के देखने या छूने से उसे परेशानी है तो वो उसके खिलाफ़ शिकायत करे और इस तरह की बातें अक्सर महिलाओं की आवाज़ दबाने के लिए की जाती हैं। दरअसल, विद्या ने हाल ही में एक सेना के जवान के घूरने का किस्सा मीडिया से साझा किया था, जिसके बाद से वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

Related Articles

Back to top button