उत्तर प्रदेशफीचर्ड

कुंभाभिषेकम के समापन कार्यक्रम में सपा कार्यकताओं ने दिखाए काले झंडे

त्रिवेणी बांध स्थित श्री आदि शंकर विमान मंडपम में आयोजित कुंभाभिषेकम के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी रविवार सुबर प्रयागराज पहुंचे। यहां वह कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम से निकलते वक्त सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने काले झंडे दिखाने पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

प्रयागराज पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने महंत नरेंद्र गिरि महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, जगद्गुरु हंदेवा चार्य और संतोषदास (सतुवा बाबा) के साथ प्रथम पूजन में शामिल हुए और बड़े हनुमान मंदिर में आरती किया। उसके बाद आदि शंकर विमान मंडपम में आयोजित कुंभाभिषेकम के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।इसके बाद महंत नरेंद्र गिरि महाराज के साथ कुम्भ मेले की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही सीएम योगी ने कांची कामकोटि के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बात की और उनका आशिर्वाद लिया।

त्रिवेणी घाट स्थित शंकर विमान मंडपम  में आयोजित कुंभ अभिषेकम कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए दलित प्रकरण विवाद पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि जिन्हें धर्म और मर्म की जानकारी नहीं है, वहीं बाल की खाल निकालते हैं। किसी भी कार्य पर उंगली उठाना आसान है, लेकिन उसे सफलतापूर्वक पूरा करना मुश्किल है। इस कुंभ पर्व पर उन्होंने सभी को कर्तव्य बोध का भाव जागृत करने के लिए भी प्रेरित किया।

यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सीधे तेलंगाना के लिए रवाना हो गए। उम्मीद जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री कुंभ कार्यों की समीक्षा के साथ निरीक्षण भी करेंगे। लेकिन, मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल के अनुसार वह सिर्फ एक घंटा शहर में रुके। इसके बाद वह पुलिस लाइन के लिए गए वहां से हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट गए और फिर तेलंगना के लिए रवाना हो गए।

हालांकि, जल्द ही फिर उनके आने की उम्मीद है। इस महीने के पहले पखवारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम संभावित है। माना जा रहा है कि उनसे पहले मुख्यमंत्री फिर आएंगे और कुंभ कार्यों की समीक्षा करेंगे।

समीक्षा बैठक या निरीक्षण का कोई कार्यक्रम नहीं होने से अफसरों के लिए राहत की बात रही। कुंभ कार्यों में देरी को लेकर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अफसरों को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने समय से काम न होने पर खुद मॉनिटरिंग की बात कही थी। ऐसे में अफसरों की परेशानी बढ़ गई है। इसी क्रम में शनिवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना शहर में रहे।

Related Articles

Back to top button