अजब-गजब

कुंभ मे दिखे ‘वनमानुष बाबा’, पत्नी के साथ सजी हुई गाड़ी मे रहते है हमेशा

उतरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में विश्व के तमाम देशों से साधु संत पहुंच रहे है। वहीं आम लोग भी इस महाकुंभ मे श्रद्दा की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे है। कुंभ के इस रंग मे कई सारे ऐसे बाबा है। जो सहज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। आज आपको एक ऐसे ही बाबा के बारे में बता रहे है। जो आजकल कंभ मे चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है सालिकराम महाराज की।

जिन्हें लोग ‘वनमानुष बाबा’ के नाम से जानते है। इनका दावा है कि जब वो 8 साल के थे, तब इन्होंने अपने सपने मे माता काली के दर्शन किए थे। जिसके बदा इनकी जिंदगी मे कई सारे बदलाव आए थे। लोग इन बाबा को देखकर आश्चर्य में पड़ जाते है। बता दे कि यह बाबा  एक ऐसी गाड़ी में रहते हैं, जो नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई है।

बाबा का कहना है कि वह 24 घंटो में से महज तीन घंटे ही आराम करते है। बाकी समय मे माता काली की आराधना करते हैं।  मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बरमान घाट के रहने वाले बाबा को देखकर हर कोई उस समय हैरान रह जाता है। जब ‘वनमानुष बाबा’ सुई से अपने शरीर पर रक्त चंदन से धारी बनाते हैं।

उनका कहना है कि साल 1996 से वह सुई की नोंक से शरीर पर रक्त चंदन लगा रहे हैं।  बाबा का कहना है कि खुद काली माता ने उनको य़ह सब करने के लिए कहा है। इतना ही नहीं उनके अनुसार मां काली ने पहले उनसे दिन में तीन बार 11 धारी का लेप लगाने को कहा था।

लेकिन बाद में जब उन्होंने सिंहस्थ में मां की आराधना की तो माता ने 28 धारी का लेप लगाने को कहा। जिसके बाद से वह लगातार हर सुबह 5 बजे सुई से अपने शरीर पर रक्त चंदन का लेप लगाते हैं।

Related Articles

Back to top button