ज्ञान भंडार

कुछ इस तरह से करे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

job_5860c0e2cb73eअक्सर आपने भी देखा होगा की हर एक प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न पूछें ही जाते है. और हम इनका जवाब दे अच्छा स्कोर कर पाते है.आपकी सफलता के लिए सहायक होगें सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल-

पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया ? — जोन्स साल्क ने

कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक है? — बुध

भारत मेँ साइमन कमीशन कब आया ? — 1927

भगत सिंह के साथ केन्द्रीय असेंबली मे बम फेकने के कारण कौन गिरफ़्तार हुआ था? — बटुकेस्वर दत

संसार का सबसे प्राचीन भाषा है — संस्कृत

गरसोप्पा जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?– शरावती

मिले सुर मेरा तुम्हारा” लिखा है — सुरेश माथुर

विश्व का सबसे ऊँचा ज्वाला मुखी पर्वत है ? — कोटोपैक्सी

शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं? — प्लीहा

मानव हृदय का एक मिनट में कितनी बार स्पंदन होता है? — बहत्तर बार

वायु मंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है — नाइट्रोजन

हैली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद दिखता है? — 76

रविवार कि छुट्टी कब आरम्भ हूई? — 1843

बाग्लादेश मेँ गंगा नदी को किस नाम से पुकारतेँ है ? — पदमा

विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादक देश है — चीन

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है ? — ईटानगर

अंधोँ के पढने की लिपि को क्या कहते हैँ ? — ब्रेल लिपि

माउंट अबू के दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण किस धर्म के अनुयायियों ने करवाया था? — जैन धर्म

2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य — उत्तर प्रदेश

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे? — डब्ल्यू सी बनर्जी

Related Articles

Back to top button