ज्ञान भंडार
कुछ ऐसा हुआ कि दाह संस्कार करने आए लोग इधर-उधर भागने लगे
राजधानी जयपुर के नजदीक हरमाड़ा के राधाबिशनपुरा स्थित श्मशान में दाह संस्कार कर रहे लोग अचानक इधर—उधर भागने लगे।
दरअसल राधाबिशनपुरा श्मशान में रविवार सुबह एक जने का दाह संस्कार हो रहा था। अंतिम संस्कार की क्रियाएं की जा रही थी। चिता जलाई गई, आग की लपटें उठने लगी कि धुएं के कारण वहां एकाएक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग संभल नहीं पाए। वे इधर उधर बचने के लिए भागने लगे।
लोग बचने के लिए जगह तलाशते दिखे। लोगों ने इधर उधर छिपकर अपनी जान बचाई। मधुमक्खियों के इस अचानक हमले से करीब पचास लोग घायल भी हो गए। सभी घायलों को इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार शुरू किया गया। कुछ एक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि चिता की उठती लपटों की तपत से मधुमक्खियां छत्ते से बाहर निकल गई और लोगों को डंक से घायल कर दिया।