कुछ ऐसा है जडेजा के रेस्टोरेंट का मेन्यू, धोनी-युवी से लेकर ये लोग ले चुके हैं स्वाद
रवींद्र जडेजा एक कुशल भारतीय क्रिकेटर हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही वे माहिर हैं और टीम के लिए अहम योगदान देने में सफल होते हैं. 6 दिसंबर को गुजरात में जन्मे जड्डू का जन्मदिन होता है. हम आपको बता दें कि जडेजा का राजकोट में जड्डूज फूड फील्ड नाम का एक रेस्टोरेंट भी है जो 2012 को खुला था. जानिए इस रेस्टोरेंट की खासियत जहां महेंद्र सिंह धोनी से लेकर युवराज सिंह और बाकी खिलाड़ी भी ले चुके हैं स्वाद का चटकारा.
ऐसा है रेस्टोरेंट का बोर्ड
राजकोट शहर कालावाड़ रोड पर जड्डूज फूड फील्ड का बोर्ड आपको अपने आप दिख जाएगा. इसकी पहचान करना कोई मुश्किल नहीं है. इसकी खासियत है यह बाकी के रेस्टोरेंट्स की तरह नहीं बल्कि रेस्टो का नाम विकेट पर लगा है. ये है पता-
जड्डूज फूड फील्ड का LOGO
अगर आप इस रेस्टोरेंट के logo पर गौर फरमाएंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि ये एक ऐसा फील्ड यानी ऐसा मैदान है जहां आप आराम से बैठकर खा सकते हैं. logo पर बल्ले के साथ-साथ चाकू, चम्मच और फोर्क बना हुआ है. जो खेल प्रेमियों को लुभाता है.
मैदानी रेस्टोरेंट (फूड फील्ड) में एंट्री
रेस्टोरेंट की एंट्री वाकई मैदान जैसी ही है. यहां घुसते हुए आपको बाकायदा क्रिकेट के मैदान में घुसने जैसा, पिच पर चलने जैसा महसूस होगा. सामने विकेट और विकेट पर लग रही गेंद सब नजर आएगा.
अंदर से ऐसा दिखता है रेस्टोरेंट
अंदर भी आपको चारों तरफ क्रिकेट ही क्रिकेट नजर आएगा. कहीं कोई गेंद फेंकते हुए, कहीं कोई बल्लेबाजी करते हुए तो कहीं कोई कैच पकड़ते नजर आएगा. दीवार पर चारों तरफ क्रिकेट का माहौल दिखे इसके लिए लाइट और लैंप पर क्रिकेट के सामानों की फोटोज लगी हैं.
अंदर से ऐसा दिखता है रेस्टोरेंट
अंदर भी आपको चारों तरफ क्रिकेट ही क्रिकेट नजर आएगा. कहीं कोई गेंद फेंकते हुए, कहीं कोई बल्लेबाजी करते हुए तो कहीं कोई कैच पकड़ते नजर आएगा. दीवार पर चारों तरफ क्रिकेट का माहौल दिखे इसके लिए लाइट और लैंप पर क्रिकेट के सामानों की फोटोज लगी हैं.
मेन्यू भी है शाही
जडेजा के रेस्टोरेंट की मेन्यू भी काफी निराला है. यहां इंडियन से लेकर मेक्सिकन, थाई, चाइनीज कॉन्टिनेंटल सब तरह के जायकों का आप लुत्फ उठा सकते हैं. सूप, डिजर्ट, नॉर्मल दाल-चावल, सैंडविच, बर्गर, बेक्ड डिशेस सब मेन्यू में शामिल है.
ऐसे पूरा हुआ रेस्टोरेंट का एक साल
जडेजा के जड्डूज फूड फील्ड के एक साल पूरा होने पर क्रिकेट के थीम पर ही केक बनवाया गया था. केक का बेस मैदान के हरे रंग का था, जबकि पिच को वाइट कलर की क्रीम से और उस पर गेंद और बल्ला भी बनाया गया था.
धोनी ने भी चखा था यहां खाना
रवींद्र जडेजा की धोनी से दोस्ती के बारे में सभी जानते हैं. इसलिए जब भी इंडियन क्रिकेट गुजरात के राजकोट में मैच खेलने जाती है. जडेजा के रेस्टोरेंट के खास खाने का भी लुत्फ लेने धोनी और बाकी खिलाड़ी पहुंच जाते हैं. इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि धोनी भी रेस्टोरेंट में गए थे.
धोनी के साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम के युवराज, विराट, रहाणे, गौतम गंभीर और इशांत शर्मा के साथ बाकी प्लेयर्स भी रवींद्र जडेजा के फेमस रेस्टोरेंट में खाने का स्वाद चख चुके हैं.