ज्ञान भंडार

कुछ ही पलों में युवती की सिमट गई जिंदगी,

01_1478847811अंकलेश्वर। अंकलेश्वर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली 21 वर्षीय युवती की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 2 फरवरी को उसकी शादी थी। भाई के साथ बैंक रुपए जमा करने गई थी। उसके बाद वह भाई को उसके ऑफिस छोड़ने के लिए जा रही थी, रास्ते में उसने अपनी एक्टिवा को ब्रेक मारा, पीछे से आते हुए ट्रेक्टर उसके ऊपर से गुजर गया। कुछ ही पलों में सिमट गई, युवती की जिंदगी।शुभ प्रसंग मातम में बदला…
 
फरवरी में 21 वर्षीय कृपा गांधी की शादी थी, इसलिए वह अपने भाई पार्थ के साथ रुपए जमा कराने बैंक गई। वहां से वह भाई को उसकी आफिस छोड़ने जा रही थी। उसके आगे ऑटो जा रहा था, पीछे ट्रेक्टर आ रहा था। अचानक आटो के रुकने से कृपा ने भी ब्रेक मारा, इससे वह वहीं गिर पड़ी, तभी पीछे से आता हुआ ट्रेक्टर उसके ऊपर से गुजर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसके भाई पार्थ गांधी को साधारण चोटें आई हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कृपा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button