अपराध
कुत्ते का पीछा करके मिली बेटी की लाश, कई दिन से थी गायब


पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे झारखंड के बोड़ाम गांव की पूनम देवी ने बिना रुके बांग्ला में हमें ये बताया। उन्होंने आगे कहा- “हम चिल्लाए तो कुत्ता टुकड़ा वहीं छोड़कर भाग गया। हम बुरी तरह डर गए थे। हम लोग उधर गए, जिधर से कुत्ता आया था। वहां बोरी में एक लाश थी। उसकी आंखें किसी ने निकालकर बोरी से बाहर फेंक दी थीं। दोनों हाथ भी कटे थे। हटिया (साप्ताहिक बाजार) का दिन था। सड़क पर लोगों की आवाजाही थी।”
भावुक होकर पूनम ने बताया- “हमें बदहवास देख लोगों ने बोरी से लाश निकाली। हाय राम, वह मेरी बेटी थी। उसे किसी ने मार दिया था।”
भावुक होकर पूनम ने बताया- “हमें बदहवास देख लोगों ने बोरी से लाश निकाली। हाय राम, वह मेरी बेटी थी। उसे किसी ने मार दिया था।”