ज्ञान भंडार
कुपवाड़ा: मकान में छिपे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा
कुपवाड़ा के ड्रगमुला इलाके में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह भीषण मुठभेड़ शुरू हुई। इलाके के एक मकान में तीन से चार आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को ड्रगमुला इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली। खबर मिलते ही सेना की 47 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर के स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया।
इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने चेतावनी के तौर पर संदिग्ध मकान के पास मोर्टार शेल दागे। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इलाके में घेरा कड़ा कर दिया है ताकि कोई भी आतंकी फरार न हो सके।
गौरतलब है कि कुपवाड़ा के जूंरेशी जंगल क्षेत्र से सटे एलओसी वाले इलाके में बीते सोमवार को एक आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी के पास से गोला बारूद भी बरामद हुआ था। सूत्रों के अनुसार वह विदेशी आतंकी था और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखता था।