राष्ट्रीय

कुपवाड़ा मुठभेड़ः सेना ने चौथे आतंकी को मारा, एक जवान भी शहीद

kupwada_encounter_2016527_10552_27_05_2016एजेंसी/ श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार से चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है। यहां सीमा रेखा के पास नौगम क्षेत्र में चल रहे मुठभेड़ में सेना के जवानों ने चौथे आतंकी को भी मार गिराया है। लेकिन फायरिंग के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।

बता दें कि गुरुवार से ही कुपवाड़ा जिले में सीमा के पास सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में गुरुवार को जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। तीनों आतंकियों के शव भी मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं।

वहीं जम्मू-कश्मीर के बारामुुला में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यहां भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।

श्रीनगर में एक उच्च पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है। सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर नौगाम सेक्टर को चारों ओर से घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया।

जवानों द्वारा घेराबंदी मजबूत किए जाने के कारण आंतकियों ने गोलीबारी चालू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस बीच बाकी आतंकवादियों पर नियंत्रण पाने के लिए 18 जाट और फर्स्ट नागा रेजिमेंट के अतिरिक्त जवानों को अलग-अलग क्षेंत्रो में रवाना कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की संख्या पांच से छह हो सकती है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी वहां पहले से छिपे थे या फिर एलओसी के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी।

 

Related Articles

Back to top button