नयी दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास के कुछ समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में प्रदर्शन कर उनके लिए राज्यसभा सीट की मांग की. ‘आप’ नेतृत्व से नाराज चल रहे समर्थकों ने गुरुवार दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक धरना दिया. उन्होंने धरना तब खत्म किया जब विश्वास ने ट्वीट किया कि वह अपने नाम पर किसी ‘‘हंगामे’’ को पसंद नहीं करेंगे.
विश्वास ने ट्वीट किया, ‘‘कृपया 26 नवंबर की मेरी अपील का ध्यान रखें, देश पहले, पार्टी बाद में और व्यक्ति सबसे अंत में. स्वराज के लिए लड़ें. बुनियादी चीजों, पारदर्शिता की तरफ लौटें. लेकिन मेरे नाम पर मैं किसी हंगामे को पसंद नहीं करूंगा. अभिमन्यु मरकर भी वीरगति को प्राप्त होता है.’’
मैनें आप सब से सदा कहा है,पहले देश,फिर दल,फिर व्यक्ति🙏@AamAadmiParty मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज,Back2Basic,पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें,मेरे हित-अहित के लिए नहीं.स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है👍🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 28, 2017
2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला था. इस जीत के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि आम आदमी पार्टी तीन उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेज सकती है. बीच में खबरें आई थीं कि आम आदमी पार्टी अपने नेताओं के बजाए अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों को राज्यसभा में भेज सकती है, लेकिन पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने ऐसा प्रस्ताव ठुकरा दिया था.