कुरुक्षेत्र के अस्पताल में मुन्नागीरी, मरीज को भर्ती होने के लिए दे रहे थे 200 रुपये
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र का आदेश अस्पताल विवादों में है। यहां नकली मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाकर इंस्पेक्शन में हेराफेरी का एक ऑडियो टेप सामने आया है। यह टेप अस्पताल प्रशासन के एक कर्मचारी राहुल राणा और पास के एक गांव के ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन जेडी सिंह के बीच का है।
फर्जी मरीजों को दिखाकर सुविधाएं दिलाने की बात
दरअसल अस्पताल फर्जी मरीजों को दिखाकर मेडिकल कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा और सुविधाएं दिलाना चाहता है इसलिए इंस्पेक्शन से एक दिन पहले पैसे देकर नकली मरीजों को दाखिल करने की बात की जा रही है।
एक रात भर्ती होने के लिए मरीजों को 200-200 रुपये
बातचीत में कॉलेज की तरफ से राहुल राणा मरीजों को सिर्फ एक रात के लिए अस्पताल में दाखिल करने की बात कर रहा है और बदले में हर मरीज को मुफ्त में खाना-पीना और 200-200 रुपये देने की भी बात कर रहा है। वहीं जेडी सिंह ऑडियो टेप में राहुल राणा की बात का विरोध करते हुए सुनाई दे रहे हैं।