फीचर्डराष्ट्रीय

कुलगाम मुठभेड़ के बाद सेना का दावा, कश्मीर में 30 आतंकी अभी भी सक्रिय

सैन्य अधिकारी ने कहा कि प्रयास है कि गुमराह हो आतंकवाद के रास्ते पर गए युवकों को पुन: मुख्यधारा में शामिल कर अच्छी जिंदगी जीने का मौका दिया जाए।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में लगभग 30 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं। उन्हें मार गिराने से कहीं ज्यादा उन्हें जिंदा पकड़ने या फिर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए मनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। रविवार को अनंतनाग में आरआर के प्रथम सेक्टर कमांडर ने यह दावा किया।

कुलगाम मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद उन्होंने कहा कि हमने नागबल-कुलगाम में भी चारों आतंकियों को जिंदा पकड़ने और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मनाने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन वह नहीं माने। इनमें से तीन आतंकी लगभग दो साल से सक्रिय थे और एक पुलिसकर्मी की हत्या के अलावा सुरक्षाबलों पर हमले, नागरिकों को धमकाने और उन्हें कत्ल करने की विभिन्न वारदातों में लिप्त थे।

सैन्य अधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गुमराह होकर आतंकवाद के रास्ते पर गए युवकों को पुन: मुख्यधारा में शामिल कर एक अच्छी जिंदगी जीने का मौका दिया जाए।

Related Articles

Back to top button