
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों में झड़प में दो किशोरों सहित तीन असैन्य नागरिक मारे गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिससे दोनों के बीच झडपें हुई. इसमें कम से कम 20 नागरिक घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के खुदवानी क्षेत्र में कल रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि तड़के सुरक्षा बलों तथा आंतकवादियों के बीच मुठभेड शुरू हो गई जिसमें सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सेना के एक जवान की अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शरजील अहमद (25), फैसल इलाही (14) और बिलाल अहमद तंत्री (16) की अस्पताल में मौत हो गई.