स्पोर्ट्स
कुलदीप बोले, कप्तान विराट कोहली से ये सब सीखने को मिलता है
टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में केवल 20 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए। मैच के बाद बाएं हाथ के स्पिनर ने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें प्रेरक कप्तान करार दिया। कुलदीप ने कहा कि विराट ने उनके अंदर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकाला और वो गेंदबाजों को आजादी व बहुत समर्थन देते हैं। भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर ऐतिहासिक 9-0 का क्लीन स्वीप किया, जिसमें टेस्ट सीरीज 3-0 और वन-डे सीरीज 5-0 व एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय 1-0 से शामिल है।
सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है
कोहली की प्रेरणादायी कप्तानी के बारे में कुलदीप ने कहा कि वो अपने गेंदबाजों को खुलकर अभिव्यक्त होने की आजादी देते हैं। उन्होंने कहा, ‘विराट एक लीडर हैं। वो आपको मैदान पर हर चीज देते हैं जिसकी आपको जरुरत हो। जब मैं गेंदबाजी करने आता हूं, तो मेरे पास आकर मुझसे पूछते हैं कि मैं किस प्रकार फील्डिंग की सजावट करना चाहता हूँ। ये तो गेंदबाज सुनना ही चाहता है और वो गेंदबाजों को आजादी देते हैं।’
सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
कुलदीप ने कहा, ‘वो बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में मोर्चे से अगुवाई करते हैं। जब फील्डिंग करते हैं तो अपना पूरा जोर लगाते हैं। मैदान पर या नेट्स पर उनको देखने से ही प्रेरणा मिलती है।’
बकौल यादव,’विराट को देखकर अगर हम अपनी फील्डिंग में एक प्रतिशत भी सुधार कर सके तो बहुत होगा। वह युवा खिलाड़ियों को बताते हैं कि उनसे क्या चाहिए और हम टीम से क्या चाहते हैं।’