कुलभूषण की दया याचिका पर जल्द फैसला लेंगे PAK सेना प्रमुख बाजवा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव की दया याचिका पर जल्द ही फैसला लेंगे. पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेना प्रमुख बाजवा जाधव से जुड़े सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं और गुण दोष के आधार पर उनकी दया याचिका पर फैसला करेंगे.इस साल अप्रैल महीने में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने वहां जासूसी करने और बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. हालांकि ‘द हेग’ स्थित अंतराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की सजा के खिलाफ भारत की अपील पर सुनवाई करते हुए मई में सजा की तामील पर रोक लगा दी थी.
इसके साथ पाकिस्तानी सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ICPR) की तरफ से 22 जून को जारी किए गए एक बयान में कहा गया था कि 46 साल के जाधव ने जनरल बाजवा के सामने पिछले महीने दया याचिका दायर की है. बयान में कहा गया कि सैन्य अपीलीय अदालत द्वारा अपनी अपील खारिज करने के बाद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी ने यह याचिका दायर की.
वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने रविवार संवाददाताओं से कहा कि जनरल बाजवा जाधव से जुड़े सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं. सेना प्रमुख गुण दोष के आधार पर जाधव की अपील पर फैसला करेंगे. पाकिस्तान के कानून के तहत जाधव सेना प्रमुख से अपनी सजा माफ करने की अपील कर सकते हैं और अपील खारिज होने पर वह पाकिस्तानी राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दे सकते हैं.