अन्तर्राष्ट्रीय

कुलभूषण को फांसी से बचाने के लिए पाक को सौंपे दस्‍तावेज

नई दिल्‍ली। भारत के पाकिस्‍तान में उच्‍चायुक्‍त गौतम बाम्‍बावाले ने पाकिस्‍तान के विदेश सचिव को कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्‍तान आर्मी एक्‍ट की धारा 133 बी के कोर्ट में अपील करने संबंधित कागज सौंप दिए हैं। इस्‍लामाबाद में भारत के उच्‍चायुक्‍त ने इस बावत पाकिस्‍तान के विदेश सचिव से मुलाकात की और उन्‍हें कागज सौंपे।

कुलभूषण को फांसी से बचाने के लिए पाक को सौंपे दस्‍तावेज

आपको बताते चले कि पाकिस्‍तान की आर्मी कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को देश विरोधी साजिश रचने और जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। पाकिस्‍तान के भारत में उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित ने पहले ही कहा था कि भारत जानता है कि कुलभूषण जाधव को क्‍यों फांसी दी जा रही है?

वहीं देश की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज पहले ही कह चुकी हैं किसी भी कीमत पर कुलभूषण जाधव को वापस लाकर रहेंगे। कुलभूषण जाधव को तालिबान ने पकडा और बाद में पाकिस्‍तान पर सौंप दिया था। कुलभूषण जाधव पर यह भी आरोप है कि वो फर्जी पासपोर्ट के जरिए पाकिस्‍तान आया था जिसमें उसकी पहचान दूसरी थी।

Related Articles

Back to top button