फीचर्डराष्ट्रीय

कुलभूषण जाधव की पत्नी, मां के वीजा आवेदनों पर हो रही ‘कार्यवाही’: पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के वीजा आवेदन प्राप्त हुए हैं और उन पर कार्यवाही चल रही है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर जाधव के परिवार द्वारा वीजा आवेदन किये जाने की पुष्टि की.कुलभूषण जाधव की पत्नी, मां के वीजा आवेदनों पर हो रही ‘कार्यवाही’: पाकिस्तान

फैसल ने ट्वीट किया, कमांडर जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिले हैं जो मानवीय आधार पर आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन पर कार्यवाही चल रही है. उन्होंने हालांकि वीजा को मंजूरी दिए जाने की कोई समयसीमा नहीं बताई.

बता दें कि पाकिस्तान ने 10 नवंबर को ‘मानवीय आधार पर’ जाधव की पत्नी को उनसे (जाधव से ) मिलने की अनुमति दी थी. भारत ने पाकिस्तान से पत्नी के साथ मां को भी एक भारतीय राजनयिक के साथ जाधव से मिलने देने की अनुमति मांगी थी. कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव की 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मिलने की बात कही जा रही है. जाधव को 10 अप्रैल को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.

Related Articles

Back to top button