मनोरंजन

कुली नंबर 1 के सेट पर आग से मेकर्स को 2.5 करोड़ का नुकसान?

मुम्बई : बीते 11 सितंबर को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 के सेट पर आग लग गई थी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय कास्ट या कोई भी क्रू मेंबर वहां मौजूद नहीं था लेकिन आग के कारण सेट का काफी हिस्सा नष्ट हो गया।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रड्यूसर्स ने लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।

हालांकि, कहा जा रहा है कि पूरा अमाउंट 125 करोड़ के इंश्योरेंस में कवर हो जाएगा। बड़ा नुकसान थर्ड पार्टी का हुआ है जिसने मटीरियल की सप्लाई की जो आग में नष्ट हो गई। प्रड्यूसर्स ने लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। इंश्योरेंस डिपार्टमेंट के सर्वेयर ने हाल ही में सेट पर विजिट किया था। वह अपनी रिपोर्ट फाइल करेगा और फिर क्लेम प्रोसेस शुरू होगा। बता दें, आग लगने के बाद प्रड्यूसर जैकी भगनानी ने ट्वीट कर फायरफाइटर्स और पुलिस को धन्यवाद कहा था जिन्होंने तुरंत ऐक्शन लिया। कुली नं 1 की बात करें तो यह डेविड धवन की 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नं 1 का ही रीमेक है। फिल्म में पहली बार वरुण और सारा एकसाथ नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button