उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

कुशीनगर में बूचड़खाना बन्द कराने गयी पुलिस पर पथराव

कुशीनगर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पड़रौना कोतवाली के गांव बसहिया में बूचड़खाना बंद कराने पहुंची पुलिस पर गोलबंद लोगों ने हमला कर दिया। हमले में कोतवाल घायल हो गए व पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुशीनगर की यह घटना शनिवार दोपहर उस समय घटी जब बूचड़खानो को बन्द कराने के लिए पुलिस उक्त गांव पहुंची। उपद्रवियों ने पथराव करना शुरू कर दिया जिस पर पुलिस को अपना बचाव करते हुए वापस लौटना पड़ा। प्रदेश में योगी सरकार के शपथग्रहण लेने के दूसरे दिन ही गांव में पुलिस ने छापामारी की थी। तब बूचड़खाना चलाने वाले फरार हो गए थे।

कुशीनगर में बूचड़खाना बन्द कराने गयी पुलिस पर पथराव

पुलिस पशुओं के काटने का औजार, तराजू बाट बरामद कर थाना लाई थी। कई के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया था और बूचड़खाना बंद करने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके कार्य पूर्ववत जारी था। इसकी सूचना मिलने के बाद शनिवार दोपहर कोतवाल रायसाहब यादव पुलिस बल लेकर गांव में पहुंचे। इसकी जानकारी बूचड़खाना चलाने वालों को पहले से हो गई थी। पुलिस ने गांव में एक पशु लदे वाहन को पकड़ लिया। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली आ रही थी कि पथराव शुरू हो गया। पुलिस जीप पर ईट पत्थर चलने लगे। जीप में आगे बैठे कोतवाल सहित कई पुलिस कमि्र्मियों को चोटें आ गई। हमलावरों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस को वापस होना पड़ा। घटना की सूचना फैलते ही पुलिस ने दोबारा गांव में जाने की तैयारी शुरू कर दी है। जनपद की कई थानों की फोर्स कोतवाली पहुंच रही है। एएसपी लाल साहब यादव ने बताया कि पुलिस बूचड़खानों को बंद करने की हर संभव कोशिश कर रही है। संबधित लोगों पर कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button