कुश्ती में भारत के हरप्रीत ने हासिल किया कांस्य पदक
भारत के हलवान हरप्रीत सिंह ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए एक कांस्य पदक जीता है. इस मैच में हरप्रीत ने ग्रीको-रोमन के 80 किलोग्राम भारवर्ग में चीन के जूंजी ना को 3-2 से पराजय किया है, तो वही 75 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के गुरप्रीत सिंह के हाथो कोई पदक हाथ नहीं लगा है.
यइ भी पढ़ें: 60 साल की इस सिंगर ने शेयर की इतनी बोल्ड तस्वीर, हैरान रह जाएंगी हीरोइनें
हरप्रीत ने अपनी अच्छी कद काठी का फायदा उठाते चीन के पहलवान को हरा दिया. शुरूआती राउंड में रेफरी ने चीनी पहलवान को दो बार चेतावनी दी, जिसका लाभ हरप्रीत को हुआ और उन्हें एक अंक मिला. हालांकि चीनी पहलवान ने उस स्कोर को जल्द ही बराबर कर दिया था, लेकिन दूसरे राउंड में हरप्रीत ने चीनी पहलवान को पछाड़ कर कांस्य पदक अपना नाम दर्ज किया.
यइ भी पढ़ें: “मैंने कभी अपनी बच्चियों को यह पता नहीं चलने दिया कि मैं क्या काम करता हूं”
वही गुरप्रीत का मुकाबला चीनी पहलवान यांग से हुआ, उन्होंने गुरप्रीत के खिलाफ चार अंक हासिल किए उसके बाद एक फ्लिप मारते हुए गुरप्रीत को 8-0 से हरा दिया.