मनोरंजन

कृति खरबंदा का एयरपोर्ट पर चोरी हुआ सामान, अभिनेत्री ने ट्वीट कर निकाली भड़ास

बॉलीवुड सितारों को बहुत बार अपने सफर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आम लोगों की तरह उन्हें भी सफर के दौरान अपने सामान चोरी होने का डर होता है। ऐसी ही कुछ घटना का सामना बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति खरबंदा ने किया है। कृति का एयर इंडिया में सफर करने के दौरान सामान खो गया। अभिनेत्री के अनुसार उनका सामना एयर इंडिया की लापरवाही की वजह से खोया। ऐसे में कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया को जमकर लताड़ लगाई है।

कृति खरबंदा ने अपना सामान चोरी होने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने एयर इंडिया के टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘डियर एयर इंडिया, एक बार फिर मेरा सामान खोने पर आपका शुक्रिया और शायद आपको अपने स्टाफ को कुछ बेसिक मैनर्स सिखाना चाहिए।’ वहीं एयर इंडिया ने अभिनेत्री से माफी मांगते हुए अनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एयर इंडिया ने कहा, ‘कृप्या हमारी माफी को स्वीकार करें, हमें पर्सनल मैसेज में आपकी फाइल का रेफरेंस नंबर और बैगेज का टैग नंबर भेज दें। साथ ही फ्लाइट की पूरी जानकारी भी भेज दें ताकि हम अपनी बैग संभालने वाली टीम के साथ चेक कर सकें।’

वहीं अभिनेत्री कृति ने एयर इंडिया के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,’मैं आपकी माफी स्वीकार करना चाहूंगी लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक मेरे बैग का कुछ पता नहीं है। इसके अलावा आपकी मुंबई और गोवा एयरपोर्ट की टीम में इतनी भी शालीनता नहीं हैं कि वह मुझसे इस बारे में बात करें और मेरे बैग को लेकर अपडेट्स मुझसे साझा करें।’

अभिनेत्री के इस ट्वीच के जवाब में एयर इंडिया ने लिखा, ‘मिस खरबंदा, आपका बैग मुंबई से गोवा एयरपोर्ट पर आज साढ़े ग्यारह बजे पहुंच रहा है। कृप्या बैग को डिलीवर कराने के लिए अपने कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फ्लाइट डिटेल्स साझा करें ताकि हम आपको बेहतर तरीके से असिस्ट कर सकें।’ ये पहली बार नहीं है जब कृति खरबंदा और एयर इंडिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। साल 2014 में भी अभिनेत्री ने एयर इंडिया के स्टाफ पर खराब बर्ताव करने का आरोप लगाया है।

वहीं पता हो कि एयर इंडिया बीते दिनों कॉमेडियन कुणाल कामरा को 6 महीनों अपनी फ्लाइट्स में बैन करने की वजह से काफी सुर्खियों में था। बात करें कृति खरबंदा की फिल्मों की तो वह आखिरी बार फिल्म हाउसफुल 4 और पागलपंती में नजर आई थीं, लेकिन उनकी फिल्म पागलपंती दर्शकों के दिलों को जीतने में नाकामायब रही। इस फिल्म में उनेक साथ जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और पुलकित सम्राट जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

Related Articles

Back to top button