व्यापार

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जुलाई की सैलरी में जुड़कर आया 28 फीसदी DA का पैसा!

नई दिल्ली: करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए अच्छी और जरूरी खबर है। खबरों के मुताबिक सरकार ने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जुलाई की सैलरी के साथ ही 28 फीसदी महंगाई भत्ता भी आया है।

खबरों मुताबिक महंगाई भत्ता 11 परसेंट बढ़कर मिला है। DA को बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट किया जाता है। अगर किसी की सैलरी 20000 रुपए है तो 11 परसेंट के हिसाब से उसके 2200 रुपए बढ़ेंगे।

28 फीसदी महंगाई भत्ते पर कैलकुलेशन

कर्मचारी का मूल वेतन- 18,000 रुपये

नया महंगाई भत्ता (फीसदी)- 5,040 रुपये प्रति माह

अब तक का महंगाई भत्ता (17 फीसदी)- 3,060 रुपये प्रति माह

कितना बढ़ा महंगाई भत्ता- 1980 रुपये बढ़ा

वार्षिक वेतन में प्रति माह- 1980×12= 23760 रुपये

DA और DR में जुलाई 2021 से ही लागू हुआ बढ़ोतरी

दरअसल कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA) और डीआर (DR) की तीन अतिरिक्त किस्तों को रोक लिया था। सरकार ने इस पर से रोक हटा लिया है। ये किस्तें एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी, 2021 से बकाया थी। 7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सरकार ने साफ किया है यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 यानी इसी महीन से लागू हो जाएगा। सरकार के इस ऐलान से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी हो गया है। इस 11 फीसदी महंगाई भत्ते पिछली तीन किस्त जोड़ी गई हैं, जिसे मई 202 में फ्रीज कर दिया गया था।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने (DA) बढ़ाने के बाद केंद्रीय कमर्चारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है। सरकार ने HRA को बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है। महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा। फिलहाल तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button