टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने शरद पवार के बयान का किया स्वागत

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शरद पवार के बयान का स्वागत किया।एनसीपी नेता शरद पवार ने कृषि क़ानूनों पर कहा कि सभी क़ानून बदलने की आवश्यकता नहीं है, जिन बिंदुओं पर आपत्ति है उन पर विचार करके उन्हें बदला जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं उनके वक्तव्य का स्वागत करता हूं। केंद्र सरकार आपके द्वारा व्यक्त भाव से सहमत है। हमने 11 बार किसान यूनियन से इस बारे में बात की है। केंद्र सरकार बातचीत से जल्द हल निकालना चाहती है ताकि सभी किसान आंदोलन समाप्त करके घर जाएं और ठीक से खेती करें।

शरद पवार के बयान के बाद किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत के तेवर भी नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। उनका एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-शरद पवार ने भारत सरकार को कहा है कि बातचीत होनी चाहिए और समाधान होना चाहिए। कुछ किसान पीछे हटें, कुछ सरकार पीछे हटे और बातचीत से इसका समाधान निकले। सरकार को बात माननी चाहिए।

मुंबई में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे शरद पवार। महाविकास अघाड़ी सरकार के केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रस्ताव लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी सहयोगियोां से बातचीत करने के बाद एक प्रस्ताव सदन में लाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन के सदन में तत्काल यह प्रस्ताव लाकर बहस करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों का समूह इस कृषि बिल प्रस्तावों का अध्ययन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button