टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
केंद्रीय कैबिनेट ने भारत नेट प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
गांवों में टेलीकॉम सर्विस को बेहतर बनाने की योजना
नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने आज भारतनेट प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दे दी। भारतनेट प्रोजेक्ट के जरिये 16 राज्यों में बसे हुए गांवों को कवर करने की योजना है। भारतनेट प्रोजेक्ट को पीपीपी मॉडल के माध्यम से कार्यान्वित करने की योजना है। कैबिनेट ने इसके लिए 19 हजार 41 करोड़ रुपये तक फंडिंग को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो दिन पहले जो घोषणाएं की थीं, उन्हें भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है, साथ ही पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना को भी मंजूरी दी गयी है।