फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री जेटली ने वापस लिया कुमार विश्वास के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे नेता कुमार विश्वास के खिलाफ मानहानि का केस केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने वापस ले लिया है। इसके साथ ही कई महीनों से चल रहे इस मामले का अंत भी हो गया है। गौरतलब है कि जेटली वर्ष 1999 से 2013 के बीच डीडीसीए के अध्यक्ष थे। जेटली ने केजरीवाल और आप नेताओं राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक बाजपेयी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इन लोगों ने जेटली पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए थे। जेटली ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। अरविन्द केजरीवाल और आप के चार नेता राघव चड्डा, संजय सिंह, आशुतोष और दीपक वाजपेयी के जेटली से माफी मांगने के बाद विश्वास अब एकमात्र ऐसे व्यक्ति बचे हैं जिनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा बना हुआ है। लेकिन हाल ही में कुमार का विश्वास भी टूटता हुआ नजर आया। केन्द्रीय मंत्री जेटली ने इन लोगों के खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

Related Articles

Back to top button