केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे 7 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास
रायपुर. छत्तीसगढ़ केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में छत्तीसगढ़ के लिए सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे.
इन परियोजनाओं के तहत लगभग 342 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन और चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार के विभिन्न प्रस्तावों पर केंद्र ने तीन हजार 197 करोड़ 64 लाख रुपए की मंजूरी दी है.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इन सड़क परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए इन्हें केंद्र की ओर से छत्तीसगढ़ की जनता के लिए नए वर्ष 2016 की एक बड़ी सौगात बताया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी को महान दार्शनिक और देशभक्त स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर सड़क विकास की इन परियोजनाओं का शिलान्यास छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा
भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर तहसील मुख्यालय सिमगा के उन्मुक्त खेल मैदान में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिन सड़क उन्नयन परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा, उनमें एनएचडीपी-चार के तहत रायपुर-सिमगा खण्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के 4/6 लेन के उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य के लिए 766.74 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. इसकी लम्बाई 48.58 किलोमीटर है.
इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही सिमगा-सरगांव खंड, में 4-लेन उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य लम्बाई 42.446 किलोमीटर में किया जाएगा. इसके लिए 639 करोड़ 64 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. इसी मार्ग पर सरगांव-बिलासपुर खंड, में भी 4- लेन उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य, 35.50 किलोमीटर में किया जाएगा जिसके लिए 535 करोड़ 22 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र, लोकनिर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित एनएचडीपी-चार योजना के तहत पैकेज- एक में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के चिल्फी-कवर्धा खंड का दो-लेन मय पेव्हड शोल्डर उन्नयन कार्य किया जाएगा. इसकी लम्बाई 50.88 किलोमीटर और स्वीकृत राशि 291 करोड़ 05 लाख रुपए है.
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर ही पैकेज-2 में कटघोरा-शिवनगर खंड का दो- लेन मय पेव्हड शोल्डर उन्नयन कार्य मंजूर किया गया है. इसकी लम्बाई 80.30 किलोमीटर, और स्वीकृत राशि 485 करोड़ 44 लाख रुपए है.
अधिकारियों के अनुसार शिवनगर-अम्बिकापुर खंड में पैकेज-3 के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 130 का दो- लेन मय पेव्हड शोल्डर उन्नयन कार्य की स्वीकृति मिली है. इसकी लम्बाई 52.40 किलोमीटर है. इसके लिए 335 करोड़ 20 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र, लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित कॉरीडोर योजना के तहत सूरजपुर-अम्बिकापुर खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 43 का दो-लेन मय पेव्हड शोल्डर उन्नयन कार्य मंजूर किया गया है. इसकी लंबाई 32 किलोमीटर है. इसके लिए 144 करोड़ 35 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं.