ज्ञान भंडार

केंद्रीय वित्त मंत्री को भी याद आए मारवाड़ी, कहा- मारवाडि़यों को आता है पैसा कमाना

8_1447972202जयपुर. हमारी मरुधरा पर रिसर्जेंट राजस्थान जैसा आयोजन हो और मारवाड़ी की बात न हो, यह संभव ही नहीं है। गुरुवार को यहां अंग्रेजी भाषा में हो रहे पूरे कार्यक्रम के दौरान जब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने मारवाड़ी में अपनी कुछ बात कही तो लोगों ने तािलयां बजाई। आनंद महिंद्रा ने कहा, मुझे राजस्थानी आती तो नहीं है लेकिन हमने यहां महिंद्रा सेज की स्थापना की है। ऐसे में…हूं तो राजस्थान काे हूं, राजस्थान म्हारो देश।
 
निवेश की परंपरा राजस्थान की ही देन
 
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने संबोधन में कहा कि मारवाड़ी पैसा कमाने आैर उसे डबल करने में माहिर है। जब बड़े उद्योगपति ऐसी कल्चर वाले प्रदेश में निवेश करने आएंगे तो स्वाभाविक है उन्हें भी यह हुनर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेश की परंपरा राजस्थान की ही देन है। जहां लोगों ने अपने घर छोड़े और हजारों किलोमीटर दूर जाकर पैसा कमाने और उसे दोगुना करने का काम किया।

 

Related Articles

Back to top button