ब्रेकिंगलखनऊ

केंद्र के फैसले पर अखिलेश यादव ने दिया बयान

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर कहा कि देश आपसी विमर्श से ही चलेगा। सबकी सहमति से ही किसी मसले का हल निकलेगा। किसी को दबाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी हमारे ही लोग हैं। हमें सबसे बात करनी चाहिए।

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया। इसके तहत अब जम्मू कश्मीर में 370 के सिर्फ एक खंड को छोड़कर कोई भी खंड लागू नहीं होगा। सरकार ने जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया है। बिल के पेश होते ही राज्यसभा में हंगामा मच गया। विपक्ष ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए। सदन में हंगामे के चलते कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Related Articles

Back to top button